
सोनभद्र। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (रेलवे बोर्ड) उ0म0 रेलवे एस0 के0 गौतम ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 200 किमी से अधिक दूरी तक यात्रा करने वाली पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाये जाने का फ़ैसला लिया है, जिसमें कटनी-चोपन पैसेंजर एवँ चोपन-कटनी फ़ास्ट पैसेंजर भी शामिल हैं। इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। जिससे गंतब्य तक पहुँचने में कम समय लगेगा। रेल किराये में बढ़ोत्तरी की संभावना है।उम्मीद है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में इनका संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने इस रेल मार्ग पर कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बन्द कर दी गईं रेलगाड़ियों त्रिवेणी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस , सिंगरौली-निज़ामुद्दीन आदि सभी का संचालन शीघ्र किये जाने हेतु रेलवे बोर्ड को मांग पत्र भेजा है। ज्ञात हो अभी रेल मार्ग पर कोई रेलगाड़ी नहीं चल रही है, जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को वाराणसी जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है, जो जर्जर सड़क मार्ग से पहुँचना बहुत ही मुश्किल भरा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal