
सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि चालू वित्तीय वर्ष-2020-21 से छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र आनलाइन वेरीफिकेशन के पश्चात् सबमिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रक्रिया में छात्र/छात्रों द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र/छात्रा का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के पश्चात् आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन-पत्र सबमिट किया जा सकेगा। इसके साथ ही आधार बेस्ड भुगतान की प्रक्रिया भी इस वर्ष से प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिए, जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर एवं राष्ट्रीयकृत/निजी/ग्रामीण बैंकों में खुले बैंक खातों से लिंक/सीड करा लेना चाहिए। हाई-स्कूल अंकपत्र/प्रमाण-पत्र में अंकित अपने नाम तथा अपने नाम तथा अपने माता-पिता/पति के नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता का नाम अपडेट करा लें। हाई-स्कूल अंकपत्र/प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा लें। आधार कार्ड में यदि लिंग (जेण्डर) गलत है, तो उसको शुद्ध करा लें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दीं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal