कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की-डीएम

एनआरएलएम स्टाल का शुभारंभ

सोनभद्र।कोविड-19 के बचाव के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। संक्रमण के बचाव में सेनिटाइजेशन और फेसकवर,मास्क का इस्तेमाल करके काफी हद तक बचा जा सकता है। सोनभद्र जिले के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एनआरएलएम की महिला समूहों द्वारा उत्पादित वाशेवल बेहतरीन मास्क महज 5 रूपये में आम नागरिकों को मुहैया कराने के मकसद से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा उपलब्ध कराने का कार्य काबिले तारीफ है। उक्त बातें जिलाधिकारी एस राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में एनआरएलएम के महिला समूहों द्वारा उत्पादित न्यूनतम दर पर सेनिटाइजर व मास्क आम नागरिकों को मुहैया कराने के मकसद से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एनआरएलएम स्टाल का शुभारंभ फीता काटकर, करते हुए कहीं। मास्क व सेनिटाइजर स्टाल का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने वाशेवल मास्क 5 रूपये प्रति दर से स्वयं खरीदा और उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरएलएम द्वारा उत्पादित कोरोना संक्रमण बचाव सम्बन्धी फेस मास्क व सेनिटाइजर को देखा और कम कीमत पर उपलब्ध कराये जाने के प्रति साधुवाद दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अलावा डीसी एनआरएलएम ए के जौहरी, मीडिया के नेसार अहमद, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »