जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग के विरुध्द उर्जांचलवासियो ने खोला मोर्चा।

एनएच-39 के अविलम्ब निर्माण की मांग को लेकर सौपा ग्यापन।

विगत् दो तीन वर्षो से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्याः-39

औडी-हाथीनाला-विढ्मगंज के जर्जर हालात को लेकर कई संगठन आये दिन आन्दोलनरत है दुसरी ओर बरसात के दिनो मे सडको पर बने विशालकाय गड्ढे लोगो को और परेशान कर रहे है यहां तक कि लोगो का पैदल चलना तक दुभर हो गया है। बताते चले कि एनजीटी द्वारा गठित कोर कमेटी ने पंकज मिश्रा के औडी-शक्तिनगर व औडी-सिंगरौली-डिबुलगंज मार्ग को फोर/छः लेन किये जाने व दोनो पटरियो को हार्ड पेवर ब्लाक से इण्टरलाकिंग किये जाने की मांग को गम्भीरता से लेते हुये अपने संस्तुतियो मे सम्मिलित किया था तथा माननीय हरित अधिकरण द्वारा 28 अगस्त, 2018 को पारित अपने आदेश मे सिंगरौली-औडी-डिबुलगंज(एनएच-39) व औडी-शक्तिनगर(एसएच-5ए) को फोर/छः लेन किये जाने का आदेश दिया था परन्तु अभी तक औडी-शक्तिनगर(एसएच-5ए) का निर्माण कार्य ही प्रारम्भ हो पाया है जबकि एनजीटी द्वारा गठित ओवरसाईट कमेटी दिनांकः-09 सितम्बर, 2019 को एनटीपीसी विन्ध्याचल मे हुई बैठक मे पंकज मिश्रा द्वारा

सिंगरौली-औडी-डिबुलगंज(एनएच-39) के निर्माण के सम्बन्ध मे उठाये गये प्रश्न पर जिलाधिकारी-सोनभद्र को एनजीटी के आदेशो का अनुपालन सुनिश्चित करने व व उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिये राज्य सरकार व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था परन्तु यह दुर्भाग्य कि बात है कि अभी तक इस दिशा मे कोई प्रगति नही हो पाई है जबकि पुरा रेनुकुट-अनपरा परिक्षेत्र इस राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जरता के कारण परेशान है और सडको पर हुये बडे-बडे गड्ढो मे वाहनो के फंसने के कारण आये दिन जाम की स्थिति बन रही है और आवागमन दुर्गम बन गया है।

आज इसी संदर्भ मे उर्जांचलवासियो की ओर से जिलाधिकारी-सोनभद्र को सम्बोधित एक ग्यापन प्रभारी निरीक्षक, थाना अनपरा विजय प्रताप सिंह को सौपा गया तथा ग्यापन मे औडी से डिबुलगंज एनएच-39 को डिवाईडर सहित 10 मीटर चौडा किये जाने व दोनो तरफ जल निकासी हेतु नाली का निर्माण किये जाने, खनहना से हाथी नाला-विढंमगंज एनएच-39 पर दो लेयर लेपन का कार्य शीघ्रता-शीघ्र कराये जाने व सडक पर बने गड्ढो को भरक वाहन चलने योग्य बनाये जाने के साथ साथ औडी-शक्तिनगर मार्ग एसएच-5ए पर जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि के मद से स्ट्रीट लाईट लगाये जाने की मांग की गयी है व एक माह की अवधि के अन्दर इन मांगो के संदर्भ मे कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है।इस दरम्यान पंकज मिश्रा, रवि गोंड, वीके सिंह, हलधर राय, सद्याम, धनन्जय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पाल, विजय ठाकुर, देवीशरण भारती, अशोक यादव, कुलदीप सिंह, विशाल बोहरा आदि मौजुद रहे।इस सम्बंध में अवर अभियन्ता पीडब्ल्यू डी अमित यादव ने बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरुआत की जाएगी।टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर संविदाकार को काम एलाटमेंट हो गया है ।कोविड-19 के कारण हुये लॉक डाउन के मद्देनजर कार्य मे कुछ बाधा आयी थी जिससे अब अनलॉक के तहत निजात मिल चुकी है।शीघ्र कार्य शुरू की जाएगी।

Translate »