ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
विकास खंड राजगढ़ के नुनैटी गाव के कोदवारी गाव में मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन व विपिन तिवारी बी एम एम के कुल मार्ग दर्शन में आठ समूह कि महिलाएं प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित होकर बैठक किया गया ।
बैठक को संबोधित करती हुई बी आर पी सविता देवी ने बताई कि आप सभी लोग समूह से जुड़ कर मुर्गी पालन,भैंस पालन, बकरी पालन,मछली पालन कर आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है । जहा सरकार के चलाए जा रहे योजनाओ का लाभ मिल सके ।
इस अवसर पर समूह सखी सरिता देवी,प्रमिला,आशा,शीला,सुनीता,सूरत ती , मानती आदि लोग उपस्थित रही।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal