निगाही की सृष्टि महिला समिति ने संविदाकर्मियों में वितरित किये छाते

सोनभद्र। नार्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति के सौजन्य से ,समिति की अध्यक्षा- श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में निगाही आवासीय परिसर में कार्यरत सफाई एवं अन्य संविदा कर्मियों को कुल 60 नग छातों का वितरण किया गया।

यह कदम संविदा कर्मचारियों को बारिश के चलते कार्य-स्थल तक आने- जाने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए उठाया
गया ।

इस वितरण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, मुह को ढक कर रखने एवं साबुन से हाँथ धोने की सलाह भी दी गयी ।

Translate »