भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कराया शिकायत दर्ज।

सड़क निर्माण कार्य मामले में बार-बार मिल रही धमकी।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।सोनभद्र।रावर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 21 के पूरब मोहल्ले में ठेकेदार संजय पाठक द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही थी रुबी गुप्ता ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि नियमों को ताख पर रखते हुए घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर उनके साथ रहने वाले दो युवकों के द्वारा अपना फैसला वापस लेने की धमकी दी जा रही थी फैसला वापस न लेने पर कहा गया कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा मामले की सूचना रुबी ने तत्काल जिलाधिकारी को दिया जिलाधिकारी ने नजदिकी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की बात कही पर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी पर मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर शिकायत दर्ज की गई मीडिया के द्वारा मामले की खबर प्रकाशन पर लगभग तीन बजे एक महिला का फोन आया जो अपने को पत्रकार बताते हुए कहा कि तुम्हें पता नहीं कि ठेकेदार कौन है अपना फैसला वापस लेलो अन्यथा मामला और गंभीर हो जाएगा और सलाखों के पीछे बैठना पड़ेगा।जिसकी बात सुनते ही दूसरे दिन रुबी ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की उनके द्वारा पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Translate »