
भारी बारिश के कारण लोगों ने अपने घरों में ही किया प्राणायाम।
बभनी। छठेअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने योग व प्राणायाम किया राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय चपकी सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ में भी योग कराया गया रात से ही चल रही भारी बारिश के कारण लोगों ने अपने घरों में ही योग किया आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. वर्मा ने बताया कि हमारे मानव जीवन में योग का महत्वपूर्ण स्थान रहा है जैसे आत्मा के बिना शरीर का कोई महत्व नहीं होता उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ्य व निरोग रहने के लिए प्राणायाम की भी आवश्यकता होती है प्राणायाम से हमारे शरीर के हर भाग में शुद्ध वायु प्राप्त है जिससे हमारा शरीर पूरी तरह स्वस्थ्य रहता है इसके साथ-साथ शिवम संकल्प इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि भारी बारिश के कारण हम किसी को योग नहीं करा सके हम लोगों ने अपने घरों में ही बच्चों को भी योग कराया कोरोना के कार्यकाल में निरंतर समाज सेवा कर रही छात्रा दिव्या शर्मा व स्नेहा शर्मा ने भी बताया कि बारिश न खुलने से हम लोगों ने भी अपने घरों में ही योग किया और हो रही बारिश में भी लोगों के घरों में जाकर योग कराया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal