
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क आज रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन चुर्क नगर के विवाह मण्डप में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के तत्वावधान में युवा भारत सोनभद्र के जिला महामंत्री योगी संकटमोचन के द्वारा 6 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिये गए हर निर्देश का भलीभूति पालन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। और सबसे पहले योग कक्षा में आने वाले सभी योगियों के हाथ साबुन से धुला कर प्रवेश कराया गया तत्पश्चात ॐ के उच्चारण के साथ प्राणायाम और योग आसन किये गए।और इसमें कोरोना वायरस जैसे महामारी से कैसे लड़ा जाय इसके लिए भी चर्चा की गई इसमें कम से कम लोगों को आमन्त्रित किया गया जिसमें से नियमित ही योग कक्षा में आने वाले लोग थे जिसमें श्री राकेश खत्री जी,श्री ओमप्रकाश यादव जी,डॉ0 सत्यजीत जी, मुन्ना खत्री जी,श्री अखिलेन्द्र जी,ओम जी,धन्नजय जी,दिव्यांश,और माताओं में माधुरी खत्री जी,लीला देवी इत्यादि लोग ही सम्मिलित थे ,योग शिक्षक योगी संकटमोचन ने सभी को अंग वस्त्रंम और एक एक योग संदेश पुस्तिका देकर सम्मानित किया।और सभी को निरोग होने की सलाह दी और अंत में भारत माँ के नारे और करे योग रहे निरोग के नारे के साथ एक भजन प्रस्तुत किया और शांति पाठ के साथ योग शिविर का विराम किया गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal