चुर्क चौकी प्रभारी ने बाजार में किया फ्लैग मार्च

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
(संवाददाता)

चुर्क!आज शाम चुर्क चौकी प्रभारी अंजनी राय ने अपने हमराहियों संग चुर्क नगर में फ्लैग मार्च किया इस दौरान चुर्क चौकी इंचार्ज ने नगर में तथा बाजार मे गस्त किया व होटलो व दुकानो के आसपास छापेमारी की गयी तथा पुलिस अधिक्षक के निर्देश मे बाजार एवं चौराहे पर वाहनो की चेकिंग भी कीया गया छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया चौकी प्रभारी ने बताया कि बाजारो एवं चट्टी चौराहो पर अतिक्रमण करने वालो की खैर नही उन्होंने चौराहो के आसपास खडीं दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खडी करने वालो को भी हिदायत दिया की वह अपनी गाडी़या सही जगह पर ही खडी़ करे तथा सभी लोग मास्क का हमेशा प्रयोग करें अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दिया कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश नही किया जाएगा, जो भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस दौरान चौकी प्रभारी अंजनी राय सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे

Translate »