सोनभद्र। शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जिले में लगातार बरसात के बावजूद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगो के समर्थन में आवाज बुलंद की और अपने तेरह सुत्रीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित मांग पत्र को ई मेल के जरिये भेजा ।

जिला पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ख्याल रखते हुए और चेहरे पर मास्क का उपयोग करते हुए पेट्रोल / डीजल के बढ़ते कीमतों को वापस लेने, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, सबको राशन सबको काम की मांग करते हुए लगातार नारें लगाते रहे । जहाँ भाकपा के जिला सचिव आर के शर्मा ने कहा कि जहां आज विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं वहीं भारत सरकार
पेट्रोल , डीजल के दाम को लगातार बढ़ाने का काम कर रही है जिससे मंहगाई और भी बढ़ती जा रही है। आज हम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोग पुरे देश में इस सवाल को लेकर विरोध दर्ज करा रहे है और सरकार से मांग करते हैं कि इनकी किमतो को स्थिर करते हुए बढ़ती मंहगाई पर भी रोक लगाए। पार्टी के नेता कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता ने कहा कि अनियोजित लाक डाउन के चलते देश की स्थिति बेहद गंभीर है। आम आदमी रोजी रोटी के लिए परेशान है ।ग्रामीण क्षेत्र में काम न होने से स्थिति बेहद गंभीर है ।नौजवान सभा के नेता दिनेश्वर बर्मा ने इस अवसर पर नौजवानों के को रोजगार और छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए जनपद में कैमूर विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग कर डाली और जनपद को 24 घंटे बिजली आपूर्ति किये जाने की बात को जोर दे कर उठाया ।पार्टी के द्वारा १३सुत्रीय माँग के समर्थन में इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे । लगातार बरसात के बावजूद भी दोपर के तीन बजे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा ।पार्टी के जिला सचिव आर के शर्मा ने बताया कि किसानों के आनाज की उचित कीमतों को तय करने और उनको इस लाक डाउन में भरण पोषण के लिए 12 हजार रुपये तत्काल सहायता एक मुस्त दिये जाने की मांग ,दलितों , अल्पसंखयकों और महिलाओं पर लगातार हो रहे हमले को रोकने और उनकी सुरक्षा बढ़ाएं जाने के साथ साथ आम जन मानस को राशन, काम की गारंटी सुनिश्चित करने और जरुरतमंदो को राहत पंहुचाए जाने की मांग पार्टी द्वारा अपने तेरह सुत्रीय मांग पत्र के माध्यम से उठाया गया जिसे लगातार बरसात होने की वजह से जिलाधिकारी के ईमेल व व्हाटस्ऐप पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नामित भेज गया ।
कार्यक्रम में इस दौरान मुख्यरुप से संजय रावत, कमला प्रसाद , रामविलास कोल, फूलमती देवी, मुन्ना राम, मो० मुस्तफा , राम लखन, कतवारु गोंड़ व खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड राम लाल आदि मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal