ओम प्रकाश मिश्रा
–एक अदद देशी पिस्टल व एक अदद देशी रिवाल्वर तथा 05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद

मिर्ज़ापुर।
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.06.2020 को रात्रि मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कछवां मय हमराह के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दामोदरपुर के पास में लूट की योजना बना रहा शातिर अभियुक्त गुड्डू प्रजापति अपने साथी के साथ मौजूद है, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त गुड्डू प्रजापति पुत्र राम लखन प्रजापति निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर को मय एक अदद देशी पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ व उसके साथी सूर्य प्रताप मौर्या पुत्र राज नरायण मौर्या निवासी गोधना थाना कछवां को एक अदद देशी रिवाल्वर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ अपराध करने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया, इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग व सूर्य प्रताप के विरुद्ध मु0अ0सं0 131/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0-132/2020 धारा 401 भा0द0वि0 पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal