मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन  06 जुलाई से 30 जुलाई, 2020 तक तिथि निर्धारित की गयी

सोनभद्र।जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णानन्द तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र-2020-21 में पूर्व दशम कक्षा-09 व 10 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारणी जारी की गयी है। समय सारणी के अनुसार प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओें द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 06 जुलाई से 30 जुलाई, 2020 तक तिथि निर्धारित की गयी है। छात्रवृत्ति के लिए पूर्वदशम (कक्षा-09 व 10) के छात्र/छात्राओं द्वारा 24 जुलाई से 20 अगस्त, 2020 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा एवं आवेदन पत्र भरने के 06 दिवस के अन्दर विलम्बतम 26 अगस्त, 2020 तक आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना होगा। उन्होंने बताया कि अध्ययनरत पूर्वदशम कक्षा (कक्षा-09 व 10) के छात्र/छात्राओं एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन 27 जुलाई से 20 अगस्त, 2020 तक करना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने की।

Translate »