सोनभद्र । टोल प्लाजा पर गिरी आकाशीय बिजली, लाखों की क्षति
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लोढ़ी टोल प्लाजा पर गिरी आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली गिरने के बाद सहमे कर्मचारी
बिजली गिरने से टोल प्लाजा की मशीनरी जली
आकाशीय बिजली गिरने से टोल प्लाजा के सभी काम हुए ठप।
टोल प्लाजा की मशीनरी जलने से यातायात हुआ प्रभावित
मैन्युअल पर्ची काट कर किया गया यातायात चालू
टोल मैनेजमेंट के मुताबिक लगभग 25 लाख रुपये के उपकरण जले और नुकसान का किया जा रहा है आकलन
पिछले वर्ष भी गिरी थी आकाशीय बिजली, तब भी हुआ था 25 लाख से ऊपर का नुकसान
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal