संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताआज मंगलवार को प्रात:
पुलिस लाइन, चुर्क, सोनभद्र में जनपद की वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ० आकांक्षा
गुप्ता के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन करते हुए ” Feel Empowered with Yoga” की कार्यशाला आयोजित
t rt, *By the women, For the women, To the women* T
आधारित थी, जिसमे महिला योग गुरु द्वारा योगाभ्यास मे उपस्थित प्रतिभागियों को सूर्यनमस्कार,प्राणायाम व अन्य आसन सिखाए गए। तदोपरान्त् एसोसिएशन की
अध्यक्षा डॉ0 आकांक्षा गुप्ता द्वारा वामा सारथी ग्रुप की महिला सदस्यों को अपने
तथा अपने परिवार को स्वस्थ रखने हेतु “आयुष मंत्रालय” द्वारा जारी किये गये
गाइडलाइन्स के बारे में विस्तृत रुप से बताकर तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित
किये गये जिससे वह अपने घर मे इसे लगाकर घर के कोरोना वारियर्स की रोग
क्षमता को बढ़ा सकें, उन्होने बताया कि भविष्य मे हम पुलिस कर्मियों
के परिवारों के आलावा आम जनता की महिलाओं को भी इस समूह में शामिल
करेगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal