
घोरावल (अनुराग)। आज बारिश के दौरान सोनभद्र जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 6 महिलाएं झुलस गयीं।बहेरी ग्राम पंचायत के मोहिनी गांव में बिजली गिर पड़ी,जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसकर अचेत हो गए।परिवार के मुखिया सोहनलाल ने बताया कि उनकी बहू तारा देवी (40), बहू शोभकुमारी (22), नातिन गुड्डन (14) और नातिन अतवारी (15) अचेत हो गई।एम्बुलेंस द्वारा चारो को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वहीं दूसरी घटना कड़िया गांव की है, जहां धर्मावती (45) पत्नी गनेश घर के ओसार में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस कर अचेत हो गई।वहीं तीसरी घटना में तेंदुआ निवासी शीला (20) पुत्री हरिशंकर रसोई का काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया।सभी खतरे से बाहर बताएं गए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal