-आश्वासन के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ सड़क मरम्मत
-सड़क मरम्मत में हो रही हीलाहवाली से ग्रामीणों में आक्रोश
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लाक अन्तर्गत पन्नूगंज संपर्क मार्ग (आरपीके रोड)से बेठिगांव संपर्क मार्ग करीब ढ़ाई किलोमीटर सड़क मरम्मत कराने में पीडब्ल्यूडी अधिकारी हीलाहवाली कर रहे है। विशेष मरम्मत के लिए प्रस्तावित संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य एक वर्ष बाद भी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। क्षेत्र के संभ्रांत ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र सड़क मरम्मत नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने केा बाध्य होंगे।
बेठिगांव ग्राम सभा निवासी एवं भाजपा नेता अनूप तिवारी का कहना है कि ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछले वर्ष 15 नवंबर को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर पन्नूगंज संपर्क मार्ग से बेठिगांव तक करीब ढ़ाई किलोमीटर सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए शासन स्तर से उक्त के संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई थी। इस पर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खंड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता ने 21 नवंबर को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया गया था कि आरपीके रोड से बेठिगांव संपर्क मार्ग 2.5 किलो मीटर विशेष मरम्मत में प्रस्ताव प्रेषित है, स्वीकृत होने के उपरांत मरम्मत कार्य कराया जायेगा। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से उक्त संपर्क मार्ग मरम्मत में रुचि नहीं ली गई। यही कारण है कि पिछले दिनों टेंडर में उक्त संपर्क मार्ग को शामिल नहीं किया गया। जबकि इस संपर्क मार्ग पर चलने पर समझ नहीं आता है कि सड़क में गड्ढें है या गड्ढों में सड़क है। बरसात के दिनों में उक्त संपर्क मार्ग पर पसरे कीचड़ के बीच चलना दुश्कर हो जाता है। भाजपा नेता ने उक्त संपर्क मार्ग का मरम्मत कराने के लिए पुन: जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। वहीं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति शिवपूजन तिवारी, नागेश्वर तिवारी, रामप्यारे, रामदुलारे, बालरुप, विजय मिश्र, अमरनाथ, त्रिवेणी प्रसाद आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त संपर्क मार्ग मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि बरसात पूर्व संपर्क मार्ग का मरम्मत नहीं कराया जाता है तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal