सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा भाजपा नेत्री रूबी गुप्ता की दी गयी धमकी

मानक के विपरीत सड़क निर्माण कार्य को लेकर नजदिकी कोतवाली में कराया शिकायत दर्ज।

इंस्पेक्टर के शिकायत दर्ज न करने पर उच्चाधिकारियों ने दिया निर्देश।

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज वार्ड नंबर 21 के पूरब मोहल्ले में पांच सौ मीटर का सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमें भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता का आरोप था कि मानक के विपरीत घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है इससे पूर्व ठेकेदार संजय पाठक से रुबी गुप्ता की बात हुई थी तो उन्होंने बोला था कि कोई बात नहीं यदि काम में कोई कमी होगी तो सुधार किया जाएगा परंतु शाम को संजय पाठक के द्वारा मामले को वापस लेने की बात कही गई, परंतु रुबी के न मानने पर संजय पाठक के साथ रहने वाले दो अज्ञात युवक आए और उल्टी सीधी बात करने व अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी देने लगे जिन्हें वह पहचान नहीं सकी उन युवकों के द्वारा कहा गया कि अपना मामला वापस लेलो अन्यथा इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। उक्त मामले को देखते हुए डरी सहमी सी रुबी जिलाधिकारी से बात की उन्होंने निर्देश दिया कि पहले अपने नजदीकी कोतवाली में जाकर मामले की तहरीर दीजिए फिर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी के निर्देशन पर रुबी कोतवाली पहुंची परंतु वहां प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा शिकायत दर्ज नहीं कर रहे थे और न ही प्रार्थना पत्र रीसीव कर रहे थे वहीं मामले की जानकारी रुबी ने एडीशनल एसपी ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी को दिया उनके तत्काल निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक ने मामले की शिकायत दर्ज किया और प्रार्थना पत्र लेते समय अपना चेहरा छुपाते हुए दिखे।

Translate »