
सोनभद्र, अनपरा।देश की रक्षा को लेकर सेना के जवानों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। यहां तक की कभी कभी अपनी दुष्वारियों को लेकर इन जवानों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखते है ताकि उसका जल्द से जल्द समाधान हो जाय। कुछ ऐसा ही एक मामला सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी क्षेत्र का है। सियाचिन में तैनात सेना के जवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके बताया कि उसकी जमीन का विवाद है जिसको लेकर पुलिस उसके परिजनों को परेशान करती है , इतना ही नही लॉक डाउन के दौरान घर में हुई चोरी का अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है। सेना के जवान द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल और अपनी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया तो पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा पूरे प्रकरण के जांच कराया गया ।

इस सम्बंध में जो जांच रिपोर्ट सामने आयी है वह चौकाने वाली है। सेना के जवान राधा रमण राय के पिता वीरेन्द्र नाथ राय जो मूल निवासी गाजीपुर जनपद के है। जो अनपरा थाना क्षेत्र के कोलगेट के पास आराजी नम्बर 448 में कब्जे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। जिस सम्बन्ध में अनपरा पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 151 , 107 व 116 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान 28 अप्रैल को हुई चोरी के सम्बब्ध में लिखित तहरीर पर अपराध संख्या टप्पू पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच विवेचनाधिन है। वही लेखपाल द्वारा जो जांच रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को सौपा है उसमें स्पष्ट उल्लेख है कि ग्राम परासी परगना सिंगरौली तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र में स्थित आराजी नम्बर 448 रकबा 0.1900 हेक्टेयर पूर्व में तिलकधारी पुत्र रामसुमेर आदि निवासी ग्राम परासी के नाम भूमिधरी दर्ज थी। वर्ष 1982 में गजट के आधार लर नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड(NCL) के नाम दर्ज हो चुकी है। पूर्व के काश्तकारो द्वारा लोगो को आवासीय प्लाट बनाकर दिया बेचे जाने के जाता रहा है। उक्त प्रकरण में पूर्व के खातेदार के वारिस रमाशंकर पुत्र नाहर सिंह ने अवैध रूप से आशीष राय पुत्र वीरेन्द्र राय व श्याम राज विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा को अपंजीकृत / मौखिक रूप से बेच दिया गया है। इस जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा है। चूंकि जमीन एनसीएल के नाम दर्ज है तो राजस्व विभाग व प्रशासन किसी के पक्ष में कार्य करने की अनुमति नही दे सकता है। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए जांच रिपोर्ट में बताया है कि वीरेन्द्र नाथ राय और श्याम राज विश्वकर्मा के बीच पुरना जमीन का विवाद चल रहा है , जिसको लेकर पुलिस द्वारा दोनो पक्षो पर निरोधात्मक कार्रवाई भी किया गया है। 14 मार्च 2020 को सैयद साउद पुत्र काजी कमरुद्दीन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आशीष राय , नौसाद अली , अवशेष मिश्रा व अमित तिवारी के नाम एफआईआर दर्ज कराया था , जो विवेचनाधिन है। वही सेना के जवान राधा रमण के पिता वीरेंद्र नाथ राय द्वारा 4 मई को चोरी का मुकदमा टप्पू विश्वकर्मा के नाम दर्ज कराया है। राय है।जो आजमगढ़ के रहने वाले है।विरेंद्र राय इनके मौसा है।जिस जमीन की बात किया जा रहा है इनका उस जमीन से कोई वास्ता नही है उक्त जमीन एनसीएल के नाम है।न ही इनका घर रेनुसागर मे है।अनावश्यक रूप से अपने मौसेरे भाई आशीष राय को बचाने के लिए झूठा आरोप लगाया जा रहा है।जवान के वायरल विडिओ में अपने मौसा को अपना पिता बताया गया था।वही पूरे मामले की जांच सीओ पिपरी द्वारा कर जांच आख्या पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को सौंपी जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal