
-गुरमा फीडर से जुडे उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली समस्या से निजात।
गुरमा,सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के अवईं टोले निकट सलखन फासिल्स पार्क के समीप शनिवार के दिन विधुत विभाग के सिविल इंजीनियर,ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता क्षेत्रीय लेखपाल हिर्देश कुमार सिंह व कार्यदाही संस्था के ठेकदार के मौजूदगी में विधुत वितरण खण्ड भूमि की नाम जोख कर सीमांकन कर सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है जिससे क्षेत्रीयवासियों मे खुशी की लहर दिखने को मिल रही है। बताते चले की सदर विकास खण्ड के अन्तर्गत गुरमा फीडर कई विकास खण्डो को जोडते हुए विहार की सीमा तक विधुत व्यवस्था की सफलाई होती है जंगल व दूरह क्षेत्र मे अधिक लम्बी लाइन होने से आए दिन फाल्ट की समस्याओं से लोगो व विधुत विभाग के लोगों को जूझना पड़ता था अक्सर गुरमा फीडर अत्याधिक लोड होने के कारण बार बार बिजली ट्रिपिग व फाल्ट की समस्या उतपन्न ही जाती थी जिससे क्षेत्रीय लोगों मे गहरा रोष प्रकट करते थे। विधुत विभाग के सहमति पर शासन स्तर पर गुरमा फीडर मे सब स्टेशन बनाने की सहमती देते हुए धन अवमुक्त हो गया ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा खुली बैठक कराकर ग्राम सभा के भूमि नियम अनुसार विधुत वितरण खण्ड के पक्ष मे सर्व सम्मत से प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी भूमि विभाग के पक्ष मे रजिस्ट्री होते ही भूमी की पैमाइस व सीमांकन कर विभाग को सुपुर्दगी मिलते ही सब स्टेशन का कार्य प्रारम्भ हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal