
सोनभद्र।प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री जी ने ‘‘बाल श्रमिक विद्या योजना‘‘ के तहत प्रदेश के अनाथ बच्चों व जिन बच्चों के अभिभावक लाचार या असाध्य रोग से पीडि़त हैं, उनको बच्चों को सरकारी खर्चें पर पढ़ाने की नई पहल का शुभारंभ किया। मा0 मुख्य मंत्री जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘बाल श्रमिक विद्या योजना‘‘ का शुभारंभ किया और ‘‘बाल श्रमिक विद्या योजना‘‘ के शुभारंभ के अवसर पर जिले के चिन्हित 57 जनपदों के उप श्रमायुक्त व अनाथ,असहाय अभिभावकों के बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करके बच्चों को दुलारा और पूरे हौसला के साथ पढ़ायी करने के लिए आह्वान किया। मुख्य मंत्री जी ने ‘‘बाल श्रमिक विद्या योजना‘‘ के शुभारंभ के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न जिलों के चयनित बच्चों का हाल-चाल लेते हुए सोनभद्र जिले के चयनित कक्षा-6 की चॉदनी कुमारी जिनके पिता की मृत्यु हो गयी है, का हौसला बढ़ाया और कहा कि 1 हजार 200 प्रति माह पढ़ायी का खर्चा सरकार देगी और आठवीं दर्जे से अतिरिक्त रूप से 6 हजार रूपये वार्षिक और मिलेगा। इसी प्रकार की कक्षा-6 की रिन्की कुमारी जिनके पिता की मौत हो चुकी है, को दुलारा और सरकारी खर्चे पर पढ़ायी करते रहने को कहा। कक्षा-7 के गौतम कुमार व कक्षा-4 के रमाशंकर, जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है, को दुलारा और कहा कि प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये सरकार की तरफ से पढ़ायी के लिए मिलेगें। जैसे ही आठवीं दर्जा में प्रवेश मिलेगा अतिरिक्त रूप से 6 हजार रूपये की रकम अलग से मुहैया करायी जायेगी। मा0 मुख्य मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत श्रम विभाग के तत्वावधान में प्रथम चरण में 2 हजार बच्चों का चिन्हित 57 जिलों से प्रवेश किया जा रहा है, जिसमें 13 मण्डल व 57 जिले शामिल हैं। उन्होंने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थी कामकाजी बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की रकम प्रत्येक माह बालकों के लिए एक-एक हजार और बालिकाओं के लिए 1200-1200 रूपये दिया जायेगा और कक्षा-8,9 व 10 पास करने पर अतिरिक्त रूप से 6 हजार रूपये और दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारीगण अनाथ,असहाय अभिभावकों के इन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करोन के साथ ही उनके विधवा माता के विधवा पेंशन, दिव्यांगता की स्थिति में दिव्यांग पेंशन, वृद्ध पिता की स्थिति में वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत राशन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना, आम आदमी बीम योजना से आच्छांदित किया जाय। उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर पर जिले के 18 मण्डलों में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के कार्यों को पूर्ण कराते हुए मण्डल मुख्यालयों पर स्थापित होने वाले अटल आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2021 से शिक्षा की व्यवस्था भी क्रियाशील किया जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal