रोजगार देने के निमित्त अधिकाधिक मानव दिवस सृजित करें-डीएम

सोनभद्र।पंचायत राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के कार्मिकगण शासन के मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन, एलओवी-प्रथम, एलओवी-द्वितीय व एनएलओवी के तहत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण 25 जून, 2020 तक पूरा करें। साथ ही ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक जमीनों, चकरोडों, चारागाहों, खलिहानों, तालाबों, चेकडेमों आदि के मिट्टी के कार्य व सुन्दरीकरण का कार्य लॉकडाउन के दौरान गांवों में वापस आये कामगारों,नागरिकों को स्थानीय रोजगार देने के निमित्त अधिकाधिक मानव दिवस सृजित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिकों को दियें। समीक्षा के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव, रविदत्त मिश्रा व सचिव गिरिश चन्द्र दूबे की कारगुजारी खराब पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि तत्काल जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ शौचालयों का निर्माण व स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के दौरान बाहर काम करने वाले प्रवासी कामगारों की जो वापसी जिले में हुई है, उन कामगारों,स्थानीय नागरिकों को स्थानीय स्तर पर मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए युद्ध स्तर पर लगकर गांव के सम्पर्क मार्गों, चकरोडो, तालाबों, सार्वजनिक स्थलों, खलिहानों, एक गांव-एक बाग के चिन्हित स्थानों, चारागाहों के साथ ही गांव में स्थापित हैण्डपम्पों के पास जल संरक्षण के लिए सोख्ता का निर्माण/संरक्षण का कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में नहरों व राजवाहें हैं, अपने-अपने गांव के क्षेत्रों में नहरों,राजवाहोंं के दोनों पटरियों की साफ-सफाई व मिट्टी का कार्य व जरूरत के मुताबिक नहरों,राजवाहों की शिल्ट सफाई व गहरीकरण का काम भी किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत निधियों में पैसा पड़ा हुआ है, जिसका सदुपयोग गांवों के विकास के लिए किया जाय। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के लिए पूर्व से आवंटित जो बजट अब तक पड़ा हुआ है, उसका सदुपयोग 25 जून, 2020 तक करते हुए 26 जून, 2020 को रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रस्तुत किया जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बारी-बारी से ग्राम स्तरीय कार्मिकों की क्लास लेते हुए दायित्वबोध कराया और पूरी तत्परता के साथ लगकर क्षेत्र में रहकर लम्बित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है, लिहाजा आम जनमानस के उपयोग के लिए अच्छे लोकेशन की जमीन के चयन के सम्बन्ध में सूचना मुहैया करायी जाय, ताकि बेहतर लोकेशन के अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की कार्यवाही भी की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के अलावा प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, एडीपीआरओ विनोद कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »