खबर का असर गरीबी और बीमारी से युवक ने तोड़ा दम आनन-फानन में किया सहयोग

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

कचनरवा सोनभद्र 12 जून को एसएनसी ऊर्जांचल न्यूज़ में”गरीबी और बीमारी से युवक ने तोड़ा दम ” नाम से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसका असर हुआ है एसएनसी ऊर्जांचल न्यूज़ के इस खबर का असर तत्काल देखने को मिला ग्राम सभा कचनरवा के फ्लोरोसिस प्रभावित रोहिणीदामर के भेलवाखाड़ी टोला पार्वती देवी के लड़के टीवी रोग से ग्रसित महेंद्र की मौत व राशन न मिलने के खबर छपते ही आज ग्राम प्रधान और डीलर श्रवण जायसवाल ने आनन-फानन में उन्होंने एक कुंटल 20 किलो चावल 2 किलो चना आर्थिक सहयोग में दिया वही ग्राम प्रधान उदय यादव ने 5 किलो चावल 5 किलो आटा आधा किलो तेल एक पैकेट नमक 1 किलो दाल और नगद ₹1000 सहयोग किया फ्लोरोसिस के कारण बिल्कुल विकलांग हो चुके शिवधारी को भी राशन किट ग्राम प्रधान के द्वारा दिया गया प्रधान और डीलर ने कहा आगे भी हम सहयोग करेंगे !

Translate »