शिवसेना वर्चुअल बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।आज शिवसेना सोनभद्र की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुम्बई महाराष्ट्र से शिवसेना के राष्ट्रिय संघटक विनय शुक्ला सर ने जनपद के शिवसेना पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने महराष्ट्र में हर घनी बस्ती में घर घर जाके कोरोना की जांच हो रही है

जिससे ब्यापक पैमाने पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जाच हो चुकी है महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रवासी मजदूरों का किराया भुगतान कर उनके राज्य तक ट्रेनों से पहुँचाया गया तथा सीमावर्ती राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य की सीमा तक राज्य परिवहन निगम की बसों से पहुँचाया गया लेकिन उत्तर प्रदेश में एम बी ए तक के शिक्षित नौजवानों को मनरेगा के तहत रोजगार के नाम पर फावड़ा पकड़ाया जा रहा है उत्तरप्रदेश की कानून ब्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है आज प्रदेश में लॉक डाउन होंने के बावजूद अपराध बढ़ते जा रहे है यह कहि न कही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहाल प्रदर्शित कर रहा है जिला अध्यक्ष सत्यम पांडेय ने जनपद की प्रमुख तीन समस्याओं से अवगत कराएं १-दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी
२ -धरातल पर स्वास्थ्य सम्बंधित उचित ब्यवस्था का अभाव
3- नगर के जल निकासी की ब्यवस्था का न होना ।। इस वीडियो केन्फेसिंग जिला सचिव संतोष पांडेय,ब्यापार सेना जिला प्रमुख मनीष जैन, चालक सेना जिला प्रमुख आनन्द शुक्ला जिला उपाध्यक्ष पिंटू पटेल ,जिलाउपाध्यक्ष कपिल जयसवाल युवा सेना नगर प्रमुख सुशील रॉय, नगर महासचिव सुजीत सोनी,प्रिंस रॉय ।।

Translate »