झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही से हुई दलित बेटी के मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने हेतु मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।
तहसील क्षेत्र के करौदा गांव निवासी नन्दलाल की 15 वर्षीय पुत्री नीलम की झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही से हुई मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने हेतु मंगलवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय राजनेता ने मंडलायुक्त को पत्रक सौंप कर कार्यवाही की मांग किया। पत्रक के माध्यम से बताया कि करौदा गांव निवासी नन्दलाल के 15 वर्षीय पुत्री नीलम की झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किये गये आधुनिक चिकित्सा अभ्यास एवं गलत इलाज के कारण 18 मई को असामयिक मृत्यु हो गयी थी। जिन झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया था उनके पास ना तो आधुनिक चिकित्सा अभ्यास की कोई वैध मेडिकल डिग्री थी व ना ही सीएमओ कार्यालय द्वारा वर्तमान में रजिस्ट्रेशन पंजीकरण है। बताया कि नीलम का इलाज झोलाछाप डॉक्टर संजय मौर्या द्वारा किया गया था जिसका वीडियो मौजूद है। शिकायत पर सीएमओ द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच कराई गई थी जिसमें जांच अधिकारी झोलाछाप डॉक्टर से मिलीभगत कर जांच गलत ढंग से करके रिपोर्ट भेजा है जो कि सरासर गलत है। कहा कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा जांच अधिकारी को आर्थिक प्रलोभन देकर अपने पक्ष में भ्रामक रिपोर्ट लगवाई गयी है। जबकि नीलम की मृत्यु की आज तक भौतिक एवं स्थलीय रूप से जांच नहीं की गयी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उदासीनता के कारण विकास खण्ड पटेहरा में बरसाती मेढ़क की तरह क्लिनिक खोलकर सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर मानव जीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन के साथ खिलवाड़ खेल रहें है एवं फर्जी – फर्जी पत्र भेजकर विभाग को गुमराह करने के साथ ही धोखाधड़ी का कार्य कर रहे है। श्री पाण्डेय ने मण्डलायुक्त को पत्रक सौंपकर नीलम का इलाज करने वाले डॉक्टर का जांच कराकर क्लिनिक को सील करते हुये धारा 302 आईपीसी व मेडिकल एक्ट एवं महामारी अधिनियम अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करने की मांग किया व क्षेत्र में बिना डिग्री के चल रहें झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील करते हुए उनके ऊपर भी मेडिकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही कराया जाय। इस सम्बंध में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये सीएमओ को त्वरित कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया।
रिपो

Translate »