
सोनभद्र। होशियारी ही बचाव है, लिहाजा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, कोविड-19- लेबिल-1 हास्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुपुर परिसर में सोनभद्र जिले के कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों का बेहतरीन तरीके से देख-भाल की जाय। पी0पी0 किट के इस्तेमाल के साथ ही सामाजिक दूरी व सेनिटाइजिंग व अन्य मानकों को पूरा करते हुए कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देकर जल्द से जल्द रिकवर किया जाय। कोरेना संक्रमित मरीजों के ईलाज.देख-भाल में लगे चिकित्सकों, पैरामेडिकल कार्मिकों के साथ ही मरीजों को भी मीनू के मुताबिक बेहतरीन पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कोविड-19- लेबिल-1 हास्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुपुर परिसर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस.के. उपाध्याय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 ए.के. सिंह व डॉ अनिल को दिये। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों को मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, पौष्टिक भोजन, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, अस्पताल परिसर के सेनिटाइजेशन आदि के बारे में पूछताछ करते हुए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराकर रिकवर यानी संक्रमित मरीज को निगेटिव श्रेणी में लाये जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से कोविड-19- लेबिल-1 हास्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुपुर में भर्ती सभी दसों संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य स्थिति की कैफियत तलब की और पौष्टिक भोजन मीनू के मुताबिक मरीज व डॉक्टर दोनों की व्यवस्था और बेहतर कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की जरूरत है। पीपी किट पहनकर ही चिकित्सक,स्वास्थ्य कार्मिक मरीजों की देख-भाल करें। लगातार अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करते रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal