
जिले में तैनात कोरोना योद्धाओं मे किए जाएंगे वितरित
सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के इस मुश्किल समय में देश व समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए जिला व स्थानीय प्रशासन का हर संभव सहयोग कर रही है |
कोरोना संकट के खिलाफ अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत सोनभद्र प्रशासन के अंतर्गत आने वाली ज़िला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) को 25000 नग सैनिटाइजर(100 मिलीलीटर) की बोतल सौंपी हैं |
ये सैनिटाइजर कोरोना संकट के खिलाफ दिन रात काम कर रहे कोरोना योद्धाओं में वितरित किया जाएगा जोकि सोनभद्र जनपद में अलग अलग स्थानों पर तैनात हैं |
गौरतलब है की एनसीएल सोनभद्र प्रशासन को पहले 7500 किट रसद सामग्री उपलब्ध करा चुकी है जिसको में प्रशासन की मदद से आस पास की पंचायतों मे निवासरत जरूरतमन्द लोगों में वितरित किया गया है |
कोरोना वायरस के बचाव व अप्रसार हेतु एनसीएल ने पूर्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र को 10 नग इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 1000 पीपीई किट, 5000 मास्क,100 मिलीलीटर के 2500 अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर, 500 मिलीलीटर के अल्कोहल युक्त 1000 सैनिटाइजर, हाइपो क्लोराइड के 5 लीटर के 40 जार व ब्लीचिंग पाउडर के 25 किलोग्राम के 20 बैग सौंपे थे जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपए थी |
साथ ही एनसीएल की समस्त परियोजनाएं अपने आसपास के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे बढ़ कर रसद सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर व साबुन इत्यादि का वितरण कर रही हैं तथा समय समय पर जिला व स्थानीय प्रशासन को भी राहत सामग्री उपलब्ध करा रही हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal