राजकीय खाद्यान्न गोदामों के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए मार्केटिंग विभाग को हैण्डओवर किया जाय-डीएम

सोनभद्र। दुरूह क्षेत्रों के राजकीय खाद्यान्न गोदामों के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए मार्केटिंग विभाग को हैण्डओवर किया जाय। राजकीय खाद्यान्न गोदाम बेलाड़ी, बभनडीह, बभनी, सिन्दुरिया व धनौरा के आंशिक रूप से बचे कार्यों को पूरा करते हुए जरूरत के मुताबिक सम्पर्क मार्ग की व्यवस्था कराकर खाद्यान्न गोदामों को क्रियाशील किया जाय।उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिले के नक्सल क्षेत्रों में निर्माणाधीन राजकीय खाद्यान्न गोदामों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेन्सी राजकीय निर्माण निगम को दियें। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए पाया कि राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के लोहरा व घोरावल विकास खण्ड के पिपरवार में नव निर्मित राजकीय खाद्यान्न गोदामों को हैण्डओवर कर दिया गया है और चतरा विकास खण्ड के बेलाड़ी, म्योरपुर विकास खण्ड के बभनडीह, बभनी विकास खण्ड के बभनी, चोपन विकास खण्ड के सिन्दुरिया व दुद्धी विकास खण्ड के धनौरा राजकीय खाद्यान्न गोदामों को क्रियाशील करने के लिए कुछ आंशिक कार्य बाकी रह गये हैं। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आंशिक बचे हुए कार्यों को पूरा करते हुए जल्द से जल्द विपणन विभाग को खाद्यान्न गोदामों को हैण्डओवर करने के निर्देश दियें। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहें।

Translate »