ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विदित हो की थाना पडरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरपुरा की गुमशुदा महिला सीमा सोनी उम-30 वर्ष की हत्या कर शव को जनपद-प्रयागराज के थाना क्षेत्र मेजा के टोंस नदी के बलुआ घाट के पास शव के मिलने के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-84/2020धारा-302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, अभियोग के अनावरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पड़री पुलिस द्वारा वाछिंत अभियुक्त मृतका का पति संदीप उर्फ रिंकू सोनी व सास अनारकली पत्नी जगदीश को दिनांक-26.05.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, उक्त अभियोग में वाछिंत अभियुक्त मृतका के जेठ की भी गिरफ्तारी हेतु थाना पड़री पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक पड़री मयहमराह का0 भगवान दास ,का0 प्रशान्त राय द्वारा जरिये मुखबीर की खास सूचना पर वाछिंत अभियुक्त मृतका का जेठ लवकुश उर्फ पिंटू पुत्र जगदीश सोनी निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर को भरपुरा चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal