अनपरा गांव में 30 लोंगो की सेम्पल लेकर जाँच के लिये भेजा

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनपरा गांव में कोरेना पॉजिटिव पाये जाने से जिला प्रशासन द्वारा अनपरा गांव को हाट स्पॉट बनाते हुये सील कर जनपद से आये चिकित्सको के दल के द्वारा 30 लोंगो थर्मल स्कैनिग एवं शैम्पूलिंग ली गयी।डॉक्टर फिरोज के नेतृत्व में 30 लोगो का लिया गया सेम्पल ।

डॉ शैलेन्द्र,फ़ार्मशिष्ट आजाद अहमद, अमित,शिवम,पायलट भोला प्रसाद ने अनपरा गांव को हाट स्पॉट क्षेत्र में अब तक 30 लोंगो की जांच की गयी।सीएचसी अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि टीम इन दिनों प्रभावित गांव गांव जाकर लोंगो सेम्पल सेकर जिला अस्पताल भेज रही दो चार दिनों में सभी का रिपोर्ट आ जायेगा।अनपरा गांव में 30 सेम्पल आज भेजा गया है।सीएचसी अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि अनपरा में जिस जगह कोरोना पजेटिब मटीज मिला है उस जगह को 250 मीटर की एरिया को सील कर दिया गया है तथा चार टीम गठित कर 180 घरों को चेक किया जाएगा एएनम,आशा आंगनबाडी की ड्यूटी लगाई गई है।बताते चले कि अनिल उर्फ मनीष जो 12 वर्ष का बालक है जो अपने परिवार के साथ मुंबई से अनपरा आया था और वेंकट मोड़ के पास रहता है उसका करो ना पॉजिटिव पाया गया है।जिसे मीरजापुर चिकित्सालय भेज गांव की मानिटरिंग की जा रही है।

Translate »