गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी अपने तहसील,करीबी इलाकों में पहुंचकर किसान भाईयों से सम्पर्क करके किसानों के दरवाजे गेहूॅ खरीदेंगें-डीएम

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले के किसान भाईयों को जानकारी देते हुए बताया कि गेंहूॅ की खरीद को बढ़ाये जाने के मकसद से स्थायी गेंहूं खरीद सेन्टरों को सचल,मोबाइल करते हुए किसानों के दरवाजे पर जाकर उनका गेंहॅू खरीदने का आदेश शासन के मुशा के अनुसार दिया गया है। जिलाधिकारी ने गेहूॅ खरीद केन्द्रों पर सचल,मोबाइल सिस्टम से किसानों के पास उपलब्ध गेहूॅ का पता लगाकर किसानों का गेंहॅू खरीदने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि सचल,मोबाइल सिस्टम से गेहूॅं खरीदने के लिए खाद्य विभाग के 15 गेहूॅ खरीद केन्द्रों, पीसीएफ संस्था के 39 गेंहॅू क्रय केन्द्रों, कर्मचारी कल्याण निगम के 2, नेफेट के 3 पीसीयू के 5, एनसीपीएफ के 2 और भारतीय खाद्य निगम के 1 यानी कुल जिले के 67 गेहूॅ क्रय केन्द्रों को सचल/मोबाइल गेहॅू खरीद केन्द्रों के रूप में गेहूॅ खरीदने के लिए आदेशित किया गया है। गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी अपने तहसीलकरीबी इलाकों में पहुंचकर किसान भाईयों से सम्पर्क करके किसानों के दरवाजे गेहूॅ खरीदेंगें। राजस्व विभाग के लेखपाल कृषि विभाग के किसान सहायक तकनीकी सहायक, मण्डी परिषद के अधिकारी कर्मचारी किसान भाईयों से सम्पर्क कर संचालित गेहूॅ खरीद सेन्टरों के बिक्री के लिए प्रेरित करेंगें। सहकारिता क्षेत्र के क्रय एजेन्सियों के लिए निर्धारित गेहॅू खरीद लक्ष्य को एडीओ सहकारिता के मध्य विभाजित कर दिये जाने के निर्देश हैं, ताकि सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का गेहॅू क्रय में सक्रिय सहयोग लिया जाय। एडीओ, एडीसीओ, पीसीएफ के गेहॅू क्रय केन्द्रों पर समितियों से सम्बन्धित सदस्यों किसानों का गेहूॅ बिक्रय कराने के लिए भी सम्पर्क कर, प्रोत्साहित किया जाय। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »