सोनभद्र।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र की वामा सारथी के अध्यक्षिका डॉ0 अर्चना गुप्ता की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र के परिसर में वामा सारथी नर्सरी का शुभारम्भ किया।
गया तथा इसके उपरान्त पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सोनभद्र के परिसर में वृक्षा-रोपण कर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों/महिलाओं को पर्यावरण की महत्ता के सम्बन्ध में विस्तृत रूप बताया गया कि मानव जीवन में स्वास्थ और हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में वैश्विक जागरुकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष 05 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
पर्यावरण की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। ऐसे में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है कि हम जंगलों व पेड़ों के कटने से बढ़ने वाली ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से बचने हेतु इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूण योगदान दें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन राजकुमार त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक, वामा सारथी पुलिस फैमिली एवं अन्य पुलिस कर्मिय मौजूद रहें।