कॅरोना वायरस के प्रति छात्रों को किया जागरूक

म्योरपुर/सोनभद्र(पंकज सिंह/विकास अग्रहरि)म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के लीलाडेवा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्र0अ0 शिवचरन सिंह द्वारा लीलाडेवा के बच्चों को कोरोना वायरस कोविड- 19 से बचाव हेतु जानकारी दी गई एवं मास्क वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि 1 जून से अनलॉक 1 प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में बाहर आने- जाने की छूट भी मिल रही है। दुकाने भी खुलने लगी हैं। ऐसे समय में संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है आप लोगों को सरकार द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों का पालन करना चाहिए। क्योंकि कोरोना का बचाव ही इलाज इलाज है। आपको जब कभी घर से बाहर निकल ना हो तो मास्क लगाकर ही निकलें और अन्य लोगों से 6 फीट की दूरी बना कर ही रहे। घर आने पर हाथ साबुन से अवश्य धोएं और मास्क को भी साबुन से धोकर सुखा लें इसके बाद ही अगले दिन प्रयोग करें सभी बच्चे व्हाट्सएप पर दिए गए गृह कार्य को अवश्य दिखाया करें तथा व्हाट्सएप पर पढ़ाये गए पाठ को अपनी नोटबुक में नोट भी करते रहें इस मौके पर ग्राम पंचायत लीलाडेवा के ग्राम प्रधान श्री श्याम कार्तिक जायसवाल, विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के अपना दल के दक्षिणी जोन के जोन प्रभारी श्री जयचन्द प्रसाद,समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ राम प्रसाद गौड़,ग्राम सभा के सफाई कर्मी श्री नंदलाल , विद्यालय के शिक्षामित्र श्री देव कुमार, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

Translate »