ब्रांडेड कंपनियों की बोरी में नकली सीमेन्ट बेचने वालों का भड़ाफोड़,एक अभियुक्त गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

-भारी मात्रा में सीमेन्ट, खाली बोरिया बरामद

मिर्ज़ापुर

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0ओ0जी0 व स्वाट टीम तथा थाना चुनार दिनांक 01.06.2020 को सांय जरिये मुखबिर खास सूचना पर अपेक्स हास्पिटल के आगे समसपुर के पास एक कमरे में अवैध सीमेन्ट निर्माण का भडाफोड़ कर भारी मात्रा में सीमेन्ट, खाली सीमेन्ट की बोरिया व एक स्वीप्ट डिजायर कार बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अम्बरीष उर्फ विकास उपाध्याय पुत्र रूद्रदत्त उपाध्याय निवासी ग्राम महावन थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताया तथा कडाई से पूछताछ में बताया कि मै रामनगर से सम्राट कम्पनी का सीमेन्ट खरीद कर मंगाता है तथा इसे ACC अल्ट्राटेक, प्रिज्म चैम्पियन, प्रिज्म चैम्पियन प्लस की खाली बोरी में भर कर उँचे दामो पर बेच देता हूँ मै तीन सौ तीस रूपये में एक बोरी सम्राट सीमेन्ट खरीदता हूँ तथा उसे ए सी सी, अल्ट्राटेक, प्रिज्म चैम्पियन, प्रिज्म चैम्पियन प्लस के खाली बोरी में भरकर क्रमश 550/- रुपये, 450/- रुपये, 400/- रुपये की दर से बेच कर पैसा कमाता हूँ। मौके से एक अदद स्वीफ्ट डिजायर चार पहिया वाहन सफेद रंग वाहन संख्या UP65BU0753 भी बरामद हुआ जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-148/20 धारा -419,420,467,468,471, भा0द0वि0 व 63 कापी राईट एक्ट 1857 व ट्रेड मार्क अधिनियम धारा 104 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल दिया।

Translate »