डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी )- ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी गांव में खदान में मलबा ढहने से मचा हड़कंप जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास ओबरा बिल्ली मारकुंडी में जे एम डी खदान में मलबा अपने आप ही ढह गया । जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर पोकलेन की मदद से मलबा हटाने में लगी रही ।वहीं कुछ लोगों से वार्ता में बताया कि आज सुबह में बारिश हुई थी जिसकी वजह से मलबा ढहा होगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal