बीजपुर , सोनभद्र , क्षेत्र में प्राकृतिक प्रकोप आँधी पानी से कारण बखरीहवा फीडर की बिजली आपूर्ति तीन दिन से बेपटरी हो चुकी है। विभाग के कर्मचारी पुराने फाल्ट को जब तक दुरुस्त नहीं कर पाते कि दुबारा फिर से आँधी पानी के कहर से नए फाल्ट सामने खड़े हो जाते हैं। बताया जाता है कि दो दिन पहले 33 केवी की लाइन पर पेड़ गिरने के कारण क्षेत्र की आपूर्ति बंद पड़ी थी कि रविवार को आये आँधी पानी से कई जगह तार टूट कर गिर गए। इसी रात सब स्टेशन में आई तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को भी लाइन बहाल नही हो सकी। भीषण गर्मी और उमस में आये दिन बिजली की समस्या से लोग तंग आगये हैं। कभी कभी बिजली का फाल्ट दुरुस्त करने के बाद लाइन चार्ज किया जाता है तो जर्जर उपकरण सप्लाई में मुसीबत बने हुए हैं। विभाग के लाख प्रयास के बाद भी गाँवों में नियमित रूप से 18 घण्टे बिजली देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। इतना ही नहीं सब कुछ ठीक ठाक रहने की स्थिति में चूरन की तरह बिजली के कनेक्शन बांटे जाने से ओवर लोड के कारण बल्ब और पंखे तक नही चलते। ओवर लोड की समस्या को लेकर लाइन मैन सन्दीप का कहना है कि जब तक पिपरी पावर हाउस से नधिरा सब स्टेशन का लोड नही बढ़ाया जाएगा तब तक बोल्टेज का यही हाल रहेगा। उधर इस बाबत जेई महेश कुमार ने बताया कि आँधी पानी के कारण बरसात में तो फाल्ट आते ही रहते हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal