राजीव दुबे

विंध्याचल।
माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित दैनिक गंगा आरती के गंगा अवतरण दिवस पर महा आरती किया गया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया पांच अर्चको द्वारा ही गंगा की आरती किया गया माॅ गंगा को दूध व हलूवा चढ़ाया गया जिले में लॉकडाउन का पालन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है।
लोगों से आहृवान किया जा रहा हैं कि अपने घरों में रहे। घरों में रहेंगे तो कोरोना को हरा सकेंगे। आज गंगा अवतरण दिवस के अवसर पर इस दिन पहले की तरह भव्य आरती तो नहीं हुई लेकिन शाम में माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट विन्ध्याचल पर गंगा आरती में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया कोई भी भीड़ इकटठा नहीं हुई पांच अर्चको और सात सहायक आरती में शामिल रहें। पिछले दशहरा पर महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम हजारों लोग होते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते गंगा आरती व विशेष पुजन हुई लेकिन भीड़भाड़ को मना किया गया था आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी ने बताया कि गंगा अवतरण दिवस पर मॉ गंगा की आरती व विशेष पुजन किया गया हलुवा का सहयोग समाजसेवी श्रृंगारीया परिवार के रत्न मोहन मिश्रा के द्वारा किया गया व युवा समाजसेवी बिद्यानन्द मिश्रा उर्फ भैया जी के द्वारा विशेष पुजन व हलूवा का सहयोग किया गया माॅ गंगा से प्रार्थना किया गया की कोरोनावायरस का नाश जल्द करें इस मौके पर मुख्य रूप से रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा,प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, बलवंत सिंह,साजन तिवारी, दिनेश गुप्ता,गगन श्रीमाली, आनन्द तिवारी, रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु, राहुल व भक्तगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal