ओम प्रकाश मिश्र

मिर्ज़ापुर।
वैश्विक महामारी कोरोना संकट में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए खबर कवरेज करने वाले क्षेत्र के पत्रकारों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगढ़ नगर ईकाई द्वारा सम्मानित किया गया।
सोमवार को नदीहार बाजार तिराहे पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगढ़ इकाई द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात कोरोना महामारी संकट में बिना डरे निर्भीकता से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए। खबर कवरेज करने वाले क्षेत्र के पत्रकारों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील संयोजक हर्ष दूबे,नगर महामंत्री आयुष सिंह रावत, नगर उपाध्यक्ष राज सिंह, शशिकांत सोनी व अपना दल यस के युवा नेता धर्मेंद्र पटेल उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal