लोहता : क्षेत्र के लखमीपुर गांव में बीती रात एक युवक ने अपने कमरे में छत की कुंडी में मफलर व गमछे को एक मे बांधकर अपने गले मे फांसी लगाकर इह लीला समाप्त कर ली । बताते चले कि लोहता क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पटेल के तीन पुत्रो में दूसरे नम्बर का पुत्र मुलायम पटेल 24 वर्ष बीती रात अपने कमरे में सोने के लिए गया था , जहाँ दरवाजा बन्दकर कमरे के अंदर फांसी लगा लिया ।सुबह देर तक जब वो कमरे से बाहर नही निकला तो परिजन उसके कमरे के पास पहुचे, जहाँ देखा कि फांसी पर लटका हुआ था । लोगो ने दरवाजे की कुंडी छटकार अंदर घुसे और उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया । वही परिजनों ने इसकी सूचना लोहता पुलिस को दिया ,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । परिजनों ने बताया कि मृतक डेढ़ माह पहले गांव के ही एक लड़की के आरोप में छेड़खानी में दो दिन जेल गया था और छूट के आने के बाद कल शाम सात बजे चौरा माता मंदिर पर सुलह की पंचायत चल रही थी । जिसका समझौता सही नही होने पर नाराज होकर मुलायम ने फांसी लगा लिया ।वही लोहता थाना के कार्यवाहक प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रपंच से जुड़ा था
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal