
सिंगरौली बैढ़न :- सिंगरौली जनपद में NCL में कार्यरत एक कर्मचारी 75 वर्षीय माता को कोरेना पॉजिटिव पाया गया ।जिनकी संक्रमण से मौत हो गयी। बताते चले कि एनसीएल कर्मी के माता का ईलाज उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में चल रहा था परिजनों द्वारा उनको गोरखपुर से बैढन लाया गया ।कोरेना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर जिला चिकित्सालय में स्वयं के वाहन में आकर कोविड परीक्षण के लिए सेम्पल दिया था उक्त सेम्पल का परीक्षण जिले में उपलब्ध TRUENAT मशीन से करने पर दोपहर में पॉजिटिव पाया गया पर इस सेंपल को पुनः परीक्षण के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
लेकिन उसी बीच शाम उन 75 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु हो गई है फिलहाल जानकारी पर प्रशासन द्वारा उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal