
अनपरा/सोनभद्र : सिंगरौली ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने जिला पंचायत पर ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अनपरा थानाध्यक्ष के माध्यम से डीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।आरोप लगाते हुए कहा कि अनपरा परिक्षेत्र में ककरी परियोजना, बीना परियोजना, खड़िया परियोजना और दूधिचुआ से अवांछनीय तत्वों द्वारा ट्रकों से जबरन लाठी और डंडे के दम पर अवैधानिक जिला पंचायत की वसूली की जा रही है जिसमें रवि राय के संरक्षण में दर्जनों सहयोगियों के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।कहा कि जब हम ट्रांसपोर्टर वसूली स्थल पर पहुंचे तो यह बात हमारे संज्ञान में आई कि यहां जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।वहां उपस्थित वसूली करने वाले व्यक्तियों ने बताया कि प्राइवेट लोगों को जिला पंचायत सोनभद्र द्वारा वसूली करने का आदेश दिया गया है।मांगने पर मौके पर हमें कोई आदेश की कॉपी नहीं दिखाई गई इतना ही नहीं जो रसीद दी जा रही है ना तो उस पर किसी संबंधित अधिकारी का नाम नहीं है और ना ही रबर स्टैंप का उपयोग किया गया है। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि कोरोना काल में भी हम व्यापारियों को ठगा जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है।उन्होंने डीएम से इस मामले पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal