-भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित
-पुष्प वर्षा कर अंगवस्त्र व तिलक लगाते हुए उतारी आरती।
पत्रकार समाज का प्रहरी होता है इनका सम्मान ही हमारा कर्तव्य – रुबी गुप्ता।
सोनभद्र। जनपद में भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता ने 30 मई पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान किया पत्रकारों पर पुष्पवर्षा कर अंगवस्त्र देते हुए तिलक लगाकर आरती उतारी।और उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी होता है
जो सदैव निष्पक्ष सेवा भाव से समाज की सेवा करता है इसलिए इनका सम्मान कर आशिर्वाद प्राप्त करना हमारा मूल कर्तव्य है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत के प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी जोन)/पत्रकार ऋषि झा ने इस बात की सराहना करते हुए बताया कि पूरे कर्मठता व लग्नशीलता के साथ कार्य कर रहे लोगों को आगे बढ़ाने का काम पत्रकार ही करता है पूरे समाज समाज की सच्चाइयों को सामने लाने का काम भी मीडिया का होता है इसलिए इसे हकीकत का आईना और विश्व का चौथा स्तंभ भी कहा गया है। वरिष्ठ पत्रकार किशन पांडेय ने कहा कि इस समय पूरा देश विश्वव्यापी भयानक महामारी(कोविड-19) से जूझ रहा है इसलिए यह समय इस जंग को जीतने का है आप सभी सरकार के नियमों का पालन करें अनावश्यक अशांति उत्पन्न न करें हम सभी कलमकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय, चिंता पांडेय, रवि पांडेय, मुनि महेश शुक्ला, चंद्रकांत मिश्रा, मनोज वर्मा, अशोक सिंह, राजन चौबे, अरविंद तिवारी, विकास द्विवेदी, सुरेंद्र अग्रहरी समेत अन्य मीडियाकर्मी मौजूद रहे।