
सोनभद्र।मनरेगा, शौचालय, एक गांव-एक बाग, स्कूल कायाकल्प के साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव से सम्बन्धित सभी कारगर कदम उठाये जायें। सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए निगरानी समिति के माध्यम से सभी आवश्यक फीडबैक नियमित रूप से प्राप्त किया जाय। हर हाल में कोरोना के संक्रमण को रोकने व नियमित विकास पर विशेष ध्यान दिया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने समीक्षा बैठक करते हुए कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी पात्रों का शत-प्रतिशत स्वच्छ शौचालय बनवाया जाय। आगामी बरसात के मौसम में पौधरोपण योजना को एक गांव-एक बाग के रूप में फलदार ऊंचे के कद के पौधों को रोपित किया जाय, ताकि स्थानीय स्तर पर छाया के साथ ही नागरिकों को फल भी आगामी वर्षों में मिल सके। उन्होने स्कूल कायाकल्प की समीक्षा करते हुए जिले के सभी परिषदीय स्कूलों का जीर्णोद्धार कर प्रथम श्रेणी में स्कूलों में लाने की नसीहत सम्बन्धितों को दी। मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धितों ने जिले में कराये जाने वाले कार्यों व कोरोना के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी उठाये गये कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal