सोनभद्र पुलिस ने किया चोरी का किया खुलासा

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र मे हुये चोरी का स्वाट टीम व एसओजी ने किया खुलासा 4 लाख के चोरी के सामान के साथ आधा दर्जन शातिर चोरों को भेजा जेल। बताते चलें कि अक्टूबर 2019 से फरवरी 2020 तक घोरावल में ताबड़तोड़ चोरियों से सनसनी मच गई थी जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में एक टीम गठित की गयी थी।महाव गाव मे अभी बीते दिनो चोरी के हिस्सा बटवारे को लेकर फायरिंग हुआ था।स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी अंजनी राय,घोरावल अपराध निरीक्षक रमाकांत यादव, एसआई बजरंगबली चौबे, कांस्टेबल हरिकेश यादव,जितेंद्र पांडेय,अरविंद सिंह,जगदीश मौर्या,विरेंद्र कुशवाहा,अंबुज तिवारी ने बजरीये मुखबिर की सुचना पे सतौहा गाव से उक्त चोरी के आधा दर्जन आरोपी को एक तमंचा,दो कारतूस,3 बाइक,टाटा मैजिक सहित 4 लाख के जेवरात,22 हजार नगद साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये आरोपियो के नाम रवि धरकार निवासी अमरावती विंध्याचल,लव कुश धरकार निवासी घोरावल,अजय धरकार निवासी घोरावल,धनपति धरकार निवासी घोरावल,मुनीम उर्फ पंडित निवासी मिर्जापुर, संतोष निवासी अमरावती विंध्याचल,दीनानाथ केसरी निवासी मिर्जापुर हैसभी आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Translate »