टायर और मीट के दुकान में लगी आग हजारो का नुकसान

टायर रिपेयर ने पड़ोसी पर लगाया आरोप।

गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी शुक्रवार की मध्यम रात को टायर रिपेयर दुकान समेत मीट की दुकान में आग लगने से नगद समेत पुराना टायर ,हवा मशीन समेत खाने पीने कपड़े तक जल कर स्वाहा हो गया।पास पड़ोस के लोगों ने दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए छोटा गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण लोगों ने प़यायास नहीं किया जिससे सभी समान जल कर स्वाहा हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार वर्षों से मुख्य राज मार्ग के किनारे मुहम्मद असगर टायर रिपेयर करने का कारने कार्य एक झोपड़ी बनाकर जीवकोपार्जन करता चला आ रहा था उसी दुकान में सटे भूमि स्वामी मुर्गा मीट की भी दुकान रखा था । जब टायर रिपेयर रात 11,40 पर खाना खाने चला गया तो कुछ देर के बाद आ कर देखा कि दुकान समेत सभी समान जल रहे हैं और गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण पास पड़ोस के लोग तमाशा देख रहे हैं।रात में ही लोगों ने गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी को सुचित कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस पुछताछ कर वापस लौट गयी। दुकान दार ने पड़ोसी पर आग लगने का आरोप लगा रहा था । पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई थी।

Translate »