बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप ‘सोनभद्र का दायित्व है कि संभावित बाढ़ से बचने के लिए सभी कारगर कदम उठाये जायें-डीएम

बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप‘‘सोनभद्र की बैठक में कार्ययोजना तैयार

सोनभद्र।संभावित बाढ़ से निपटने के लिए शासनादेशानुसार कार्ययोजना बना ली जाय। आगामी वर्षाकाल में संभावित बाढ़ आने की स्थिति में बाढ़ चौकी की स्थापना, नाव की व्यवस्था, पेयजल, खाद्यान्न, जन स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य आदि की बेहतर कार्ययोजना तैयार कर ली जाय। बरसात ज्यादा होने पर रिहन्द डैम से छोड़े जाने वाले पानी, जो ओबरा डैम से होते हुए आगे बढ़ता है। पानी के नदी के तटीय इलाकों के गांवों के स्थानीय नागरिको के जन जागरूकता के लिए वाट्सअप ग्रुप भी बनाया जाय और बाढ़ से संभावित तटवर्ती गांवों की कमेटियां भी बना ली जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आगामी वर्षाकाल मेंं संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ‘‘बाढ़ स्टीयरिंग गु्रप‘‘सोनभद्र की बैठक में कार्ययोजना तैयार किये जाने की समीक्षा करते हुए दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की स्थिति में सतर्कता/बचाव ही कारगर सिद्ध होते हैं, लिहाजा संभावित बाढ़ से निपटने के लिए बेहतर कार्ययोजना शासनादेशानुसार तैयार कर ली जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों व नदियों के तटवर्ती गांवों में कमेटी बना लिया जाय। इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित गांवों के नागरिकों को समय-समय पर जानकारी देने व जागरूक करने के लिए वाट्सअप ग्रुप भी बना लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘बाढ़ स्टीयरिंग गु्रप‘‘सोनभद्र का दायित्व है कि आगामी बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ से बचने के लिए सभी कारगर कदम उठाये जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी शासनादेशानुसार अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना तैयार कर लें, ताकि बाढ़ जैसी अप्रिय स्थिति में जनहानि, पशु हानि को रोका जा सके। बैठक में अधिशासी अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वितीय/सचिव, ‘‘बाढ़ स्टीयरिंग गु्रप‘‘सोनभद्र इंन्जीनियर प्रवीण कुमार ने शासन के दिशा-निर्देशो के अनुरूप कार्ययोजना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, इंन्जीनियर प्रवीण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम फणीन्द्र राय आदि मौजूद रहें। उप जिलाधिकारियों को वीडियो कालिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Translate »