बभनी/सोनभद्र(विवेकानन्द) इंडियन बैंक शाखा चपकी व आर्यावर्त बैंक शाखा सागोबांध,लिलासी मे केवाईसी फार्म जमा करने के बाद भी खाता नही चालु हो पा रहा है बताया जा रहा है कि इस चिल चिलाती धूप मे खाता धारक 20-25 कीमी दुर तक का सफर तय करके दिन भर लाईन मे लग कर तो केवाईसी फार्म जमा कर पा रहे है इसके बाद भी खाता चालू नही हो पा रहा रहा जिससे अधिकतर खाता धारक मनरेगा मजदुरी किसान समान निधि वृधा पेंशन विधवा पेंशन व गैस का पैसा निकालने के लिये बैंक शाखा व बैंक के मीनी का चक्कर लगा रहे है फिर पैसा नही निकल पा रहा है इस संबंध मे खाता धारको ने संम्बंधित उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे जल्द खाता चालु करवाने कि मांग की है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग गरीब लोग जल्द पैसा निकासी कर अपना कार्य कर सके
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal