लड़की को भगाने के मामले में न्याय के लिए परिजनो ने विधायक के दरबार मे लगाई गुहार

डाला ।जूगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव से चार दिन पूर्व आदिवासी लड़की को घर से जबरन उठाकर ले जाने व बहला फुसला कर गांव के दो लड़को पर मुकदमा पंजीकृत कराने का मामला तूल पकड़ते ही बुधवार को सैकडों महिलाएं समेत युवा ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ के कार्यालय पर जा पहुंचे

और न्याय की गुहार लगाने लगे। आदिवासियों की समस्या सुनकर ओबरा विधायक ने ओबरा सीओ को पूर्ण प्रकरण की जानकारी दी और मामले की तहकीकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
बिधायक कार्यालय पर भूखे प्यासे अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को सर्वप्रथम ओबरा विधायक ने भोजन कराया। लड़की की मां इसरावती देवी ने जूगैल थाने मे तहरीर देकर बताया की ग्राम प्रधान खरहरा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मेरे घर 23मई को बीती रात्रि एक बजे आए और मेरी लड़की को घर से जबरन उठा ले गए उठाकर ले जाने के बाद मैं खरहरा प्रधान के यहां गई तो मुझे अपशब्द कहकर घर से भगा दिया। मामले की शिकायत को लेकर सैकड़ों लोग ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ कार्यालय पहुंच कर आप बीती बताई लड़की ने बताया की प्रधान परिवार के लोगों द्वारा मुझे बीमा का पैसा दिलाने के नाम पर रात्रि में घर से उठाकर ले गए और मुझे धमका कर जुगैल थाने मे तहरीर दिलवा कर दो लड़कों पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया है। ओबरा विधायक के कार्यालय पर महिलाओं के एकत्र होने की सूचना पर ओबरा सीओ भाष्कर वर्मा महिला कान्सटेबल सहित पहुंच गए और नाबालिक लड़की का बयान दर्ज किया साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इनसेट

पिडित नाबालिग लड़की का विडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल करने से आहत लड़की की मां ने ओबरा सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विडियो वायरल करने से मेरे परिवार के मान सम्मान पर ठेस पहुंचा है ।मेरी बेटी नाबालिक है भविष्य मे शादी विवाह करने मे भी परेशानीयो का समाना करना पड़ सकता है।विडिओ वायरल कर मान सम्मान पर कुठाराघात पंहुचाने के विरुद्ध तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की है।

Translate »