ओम प्रकाश मिश्रा
15000 का इनामिया अपराधी अपने साथी संग गिरफ्तार

अदलहाट-मीरजापुर।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व इनामियां अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में 26 मई को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा कोलना के पास से 15000 इनामियां अभियुक्त अनमोल सिंह पुत्र गंगा राम सिंह निवासी पचेगड़ा,फागू साहनी पुत्र स्व0 कटारी साहनी
निवासी पचेगड़ा को 05 किग्रा अवैध गांजा व शामू शर्मा उर्फ श्यामू शर्मा पुत्र कोमल शर्मा को निवासी पचेगड़ा 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । इनामिया अभियुक्त अनमोल सिंह अत्यन्त दुस्साहसिक अपराधी है जिसके विरूद्ध स्थानीय थाना के पास के जनपदों में 20 अभियोग पंजीकृत है ।आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव,उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव, उ0नि0शिवप्रकाश राय,हे0का0 भीम सिंह,का0 पंकज दुबे,का0 जयराम राय, का0 रणजीत सिंह,का0 सुनिल कुमार गौड़,का0 आकाश उपाध्याय मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal