निर्माणाधीन पुल का गाटर गिरा बाल बाल बचे मजदूर ,140 करोड़ की लागत से बन रहा है पुल

*बिहार व वाराणसी की दूरी होगी कम

कोन/सोनभद्र-सोननदी के ग्राम पंचायत मझिगवां में 140 करोड़ की लागत से दो वर्ष पूर्व पुल का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन अभी से ही पुल में खामियां निकलनी शुरू हो चुकी है जानकारी के अनुसार खम्भा नम्बर 33 व 34 के बीच गाटर ऊपर चढ़ाने का कार्य हो रहा है जिसमे मंगलवार तक 4 गाटर ऊपर चढ़ाया जा चुका था लेकिन जैसे ही मजदूर की शाम को छुट्टी हुई वैसे ही लगभग 6:30 मिनट पर धमाके की आवाज हुई जिस पर वहाँ से लौट रहे लोग ने आवाज की दिशा में देखा तो ऊपर से एक पिलर नीचे आ चुका था और पिलर कई टुकड़ो में बट चुका जिससे अभी पुल का निर्माण पूरा भी नही हुआ और टूटने का क्रम जारी हो गया जिससे निर्माणाधीन पुल की गुडवत्ता पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो चुके है बता दे कि इस पुल के निर्माण से नगवा ब्लाक के लगभग 10 गांव कोन से जुड़ जाएंगे वही बिहार का रोहतास जिले की भी दूरी लगभग 60 किलोमीटर कोन से हो जाएगी यही नही वाराणसी की भी दूरी कम होगी जिससे क्षेत्र के लोगो की आस इस पुल से लगी है लेकिन यह पुल 2020 भी पूर्ण होने था लेकिन अभी तक निर्माण ही चल रहा है वही क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उदय भान, विजय शंकर जायसवाल,विकलेश भारती,शंशाक शेखर मिश्रा,शिव कुमार गुप्ता ने उक्त पुल के निर्माण सामग्री जांच कराने की मांग की है वही पुल निर्माण में भी तेजी लाने की गुहार लगाई है बता दे कि कोन क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कनहर नदी पर पुल बसपा शासन काल मे निर्माण हुआ था लेकिन अभी दस वर्ष भी पुल को बने नहीं हुआ था कि खामियां निकल गई ठीक उसी तरह कहि यह भी पुल घोटाला का शिकार न हो जाय वही इस सम्बंध मे प्रोजेक्ट मैनेजर हीरू सिंह गुजर का कहना है कि मैटेरियल घटिया होने की शिकायत निराधार है क्यो की हर मैटेरियल लैब से चेक होकर आता है वही गाटर गिरना मात्र एक सयोग है यह पुल 2021 तक पूरा होगा

Translate »